Advertisement

Warren Buffett Quotes

वारेन बफेट के अनमोल वचन व्यक्तियों को निवेश और उनके जीवन से प्रति उनके दृष्टिकोण को बदलते हैं और उन्हें निवेश करने के लिए प्रेरित भी करते हैं। भारत में भी लोग निवेश से संबंधित वारेन बफेट को अनुसरण करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए जब भी वह बात करते हैं तो लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं और उनकी बातों पर अमल भी करते हैं।

ऐसे कई लोग हैं जो हमेशा गूगल पर वारेन बफेट के कई तरह के अनमोल वचन ढूंढते रहते हैं इसलिए आज के इस लेख में हम आपको warren buffett quotes बताने वाले हैं। हम यहां पर वारेन बफेट के निवेश से संबंधित, जीवन जीने से संबंधित और व्यक्तिगत वित्त से संबन्धित quotes बताने वाले हैं।

वारेन बफेट कौन है? (Who is Warren Buffet?)

वारेन बफेट निवेश की दुनिया के एक महान निवेशक हैं। इन्होंने अपने बचपन से ही यानी 11 वर्ष की उम्र से ही शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया था। और आज इनके पास 110.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। इनका जन्म 30 अगस्त 1930 को अमेरिका देश में हुआ था।

हालांकि इन्होंने 11 वर्ष की उम्र से ही निवेश करना शुरू कर दिया था परंतु इसके बाद भी वारेन बफेट का कहना है कि इन्होंने निवेश करने में काफी देरी कर दी। यह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है। इन का स्थान अमीर व्यक्तियों में छठे नंबर पर है।

निवेश पर वारेन बफेट के 76 अनमोल वचन (Warren Buffett Quotes on Investment)

  1. किसी भी व्यक्ति को केवल एकल आय के स्त्रोत पर निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि आय के दूसरे स्त्रोत के लिए निवेश जरूर करना चाहिए।
  • मैं शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए निवेश नहीं करता हूं बल्कि यह सोच कर शेयर खरीदता हूं कि शायद अगले 5 सालों तक यह अपना शेयर जारी नहीं करेंगे।
  • यदि आप किसी स्टाक को लंबी अवधि के लिए नहीं रख सकते हैं तो इसे 10 मिनट के लिए खरीदने के बारे में बिल्कुल ना सोचे।
  • दुनिया का हर व्यक्ति किन्ही चीजों में निवेश जरूर करता है। जैसे, अमीर व्यक्ति समय में और गरीब व्यक्ति पैसे में निवेश करते हैं।
  • ऐसे व्यवसाय एवं फंड जिनकी आपको समझ नहीं है उनमें निवेश नहीं करना चाहिए।
  • एक अद्भुत कंपनी का समय मित्र होता है जबकि एक औसत दर्जे कंपनी के लिए समय दुश्मन होता है।
  • आज कई लोग पेड़ की छांव में बैठे हैं क्योंकि उन्होंने काफी समय पहले एक पेड़ लगाया था।
  • निवेश को सफल बनाने में कुछ समय, अनुशासन एवं धैर्य लगता है। आपकी प्रतिभा एवं प्रयास कितनी भी महान क्यों ना हो कुछ चीजों में समय लगता है।
  • किसी भी अच्छे काम को करने के अवसर कम मिलते हैं इसलिए जब सोने की बारिश हो, तो बाल्टी भरे कोई छोटा कटोरा नहीं।
  1. जब तक आप जीवन में बहुत सी गलतियां नहीं करते हैं तब तक आप अपने जीवन में कुछ चीजें सही नहीं कर सकते।
Advertisement

वारेन बफेट निवेश से संबंधित यही सलाह देते हैं कि हमें जब भी निवेश करना चाहिए तब लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए और निवेश के सही अवसरों को चुनकर उनमें दीर्घकालीन तक निवेश करें।

इसके साथ ही उनके द्वारा हमें यह भी सलाह दी जाती है कि निवेश को करना भी जरूरी है यदि हम अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं।

व्यक्तिगत वित्त पर वारेन बफेट के अनमोल वचन (warren buffett quotes on Personal Finance)

  1. मैंने हमेशा से ही यह सोचा है कि मैं अमीर बनने जा रहा हूं मैंने कभी भी एक सेकेंड के लिए भी इस बात पर संदेह नहीं किया।
  • हमेशा उस काम को चुने जिसको वे पसंद करते हैं।
  • मैंने व्यापार करना उन लोगों से सीखा है जिन्हें मैं पसंद करता हूं, भरोसा करता हूं, और उनकी प्रशंसा करता हूं।
  • व्यवसाय की दुनिया में वही लोग सफल हो पाए हैं जिन्होंने वह काम किया है जिसे वह पसंद करते हैं।
  • वारेन बफेट कहते हैं कि मेरा काम किसी को ऐसा पहुंचाना नहीं है। इसलिए उसी तरह जीवन यापन करें जितने आपके जीवन की लागत हो।

व्यक्तिगत वित्त पर वारेन बफेट की यही विचारधारा है कि आप खुद सफल तभी बन पाएंगे जब आप ऐसा काम करेंगे जो आपको सच में पसंद है।

यदि आप कोई ऐसा काम करते हैं जिस पर आपका मन नहीं लगता तो जाहिर सी बात है कि उसमें आपको सफलता कम मिलेगी।

Advertisement

जीवन पर वारेन बफेट के अनमोल वचन (warren buffett quotes on Life)

  1. सबसे महत्वपूर्ण निवेश वह होता है जो लोग अपने आप पर करते हैं।
  • मान लीजिए आपके पास एक कार है और वह एक ही कार है जिसे आप जीवन भर के लिए अपने पास रख सकते हैं। तो आप सोचिए कि आप उसका देखभाल सही ढंग से करेंगे बार-बार सर्विसिंग कराएंगे इत्यादि। इसी तरह आपको यह सोचना है कि आपका केवल एक ही मन एवं शरीर है इसलिए आप उनकी देखभाल करें और उसे जीवन के लिए तैयार करें। किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी मुख्य संपत्ति वह खुद है।
  • सफल लोगों और वास्तव में सफल लोगों में यह अंतर होता है कि सफल लोग हर चीज को हां कहते हैं और वास्तव में सफल लोग हर चीज को ना कहते हैं।
  • हमेशा ऐसे व्यक्तियों के साथ व्यवहार रखें जिनका व्यवहार आप से बेहतर है। क्योंकि बाद में आप भी उन की दिशा में ही आगे बढ़ेंगे।
  • तुम मुझे बताओ कि तुम्हारा हीरो कौन है और मैं तुम्हें बताऊंगा कि तुम उसके जैसे कैसे बनोगे।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको warren buffett quotes बताएं हैं। उम्मीद है कि इन अनमोल वचनों को आप अपनी जिंदगी में उतार पाएंगे और इनके कारण आपको काफी मदद भी मिलेगी। यदि आपको आज का यह लेख जानकारी पूर्ण लगा हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें।

FAQ

वारेन बफेट के निवेश मंत्र क्या है?

वारेन बफेट का पहला निवेश मंत्र कि अपने पैसे को मत खोना। और दूसरा निवेश मंत्र यह है कि पहले निवेश मंत्र को मत भूलना।

वारेन बफेट का सबसे लोकप्रिय बात क्या है?

वारेन बफेट का सबसे लोकप्रिय अनमोल वचन है कि किसी उचित कंपनी को उचित मूल्य पर खरीदने से बेहतर है कि आप एक सही कंपनी को उचित मूल्य पर खरीदे।

वारेन बफेट का क्या कहना है?

वारेन बफेट का कहना है कि सबसे बड़ा निवेश खुद पर करना चाहिए

Leave a Comment