Stocks for Muhurat Trading

Stocks for Muhurat Trading: भारत में दिवाली का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यूं तो दिवाली के दिन शेयर बाजार बंद रहता है परंतु यह शेयर मार्केट में एक खास परंपरा है कि दिवाली के अवसर पर 1 घंटे के लिए शेयर मार्केट open होता है और उसमें मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। आइए अब जानते हैं कि यह मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होती है? और stock for muhurat trading कैसे चुने? 

Muhurat trading क्या है? What is Muhurat Trading?

ट्रेडिंग दिवाली के दिन वैसे तो बंद रहती है , परंतु एक निश्चित शुभ समय के दौरान भारतीय शेयर बाजार ट्रेडिंग के लिए खुलता है और यह समय शाम 6:15 से 7:15 के बीच में होता है। 

ऐसी मान्यता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग से समृद्धि आती है और पूरे वर्ष investors पर धन की वर्षा होती रहती है। दिवाली के दिन 1 घंटे के लिए यह इक्विटी, फ्यूचर एंड ऑप्शन , करेंसी एंड कमोडिटी मार्केट ट्रेडिंग इक्विटी तीनों में ही ट्रेडिंग होती है। 

इसमें pre-opening session 6:00 बजे से 6:15 बजे तक होता है और 6:15 बजे के बाद ट्रेडिंग शुरू होती है। BSC पर यह इस ट्रेडिंग की परंपरा 1957 से शुरू हुई और NSC पर 1992 शुरू हुई है। 

मूहूर्त ट्रेडिंग कैसे होती है?

तुझे ऐसा कि हमने जाना दिवाली पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कुछ समय के लिए ट्रेडिंग करने की अनुमति देते हैं। यह ट्रेडिंग 6:15 से शुरू होती है और 7:15 तक चलती है। इसका फ्री ओपनिंग सेशन 6:00 से 6:15 तक रहता है।

मूहूर्त ट्रेडिंग के अंतर्गत कुल अलग-अलग 5 सेशन शामिल होते हैं जो कि इस प्रकार हैं।

ब्लॉक डील सेशन – इस सत्र के दौरान दो पार्टी किसी एक निश्चित मूल्य पर सिक्योरिटी को खरीदने या बेचने के लिए सहमत होते हैं और इससे संबंधित सूचना स्टॉक एक्सचेंज को देते हैं।

प्री-ओपेन सेशन –  इस फैशन में स्टॉक एक्सचेंज संतुलन मूल्य निर्धारित करता है जो कि लगभग 8 मिनट का होता है।

नॉर्मल मार्केट सेशन – इस फैशन के दौरान सभी ट्रेडर्स 1 घंटे तक की ट्रेडिंग करते हैं। यानी कि यह सेशन कुल 1 घंटे तक का होता है।

कॉल ऑक्शन सेशन – इस सत्र के दौरान इलिक्विडिटी सिक्योरिटी की ट्रेनिंग होती है।

क्लोजिंग सेशन – इस सत्र के दौरान ट्रेडर और इन्वेस्टर सिक्योरिटीज का आर्डर मार्केट के क्लोजिंग प्राइस पर दे सकते हैं। 

मुहूर्त ट्रेडिंग कैसे करें

मूहूर्त ट्रेडिंग केवल कुछ घंटों के लिए ही होता है इसलिए मुहूर्त ट्रेडिंग करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।

  • ट्रेडिंग से पहले ही आप उन स्टॉक की लिस्ट बना लें जिनमें आप निवेश करना चाहते हैं। ट्रेडिंग का पूरा सेशन 1 घंटे तक चलता है इसलिए यहां पर आप यह ध्यान रखें कि आप को किन स्टॉक में निवेश करना है और किन स्टॉक को बेचना है।
  • स्टॉक शॉर्टलिस्ट करते समय आपको यह ध्यान रखना है कि आप उन्हें स्टॉक को शॉर्टलिस्ट करें जिनमें आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं।
  • स्टॉक के साथ-साथ आपको स्टॉक प्राइस ट्रेंड को भी निर्धारित करना होगा। और इसके लिए आपको टेक्निकल संकेत की जांच कर सकते हैं। 
  • आप सभी स्टॉक की ऐतिहासिक डेटा और उनके पिछले 5 वर्षों की बाजार गतिविधि को ध्यान में रखकर प्राइस ट्रेंड का निर्धारण कर पाएंगे।

मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने?

stock for muhurat trading चुनते समय कई तरह की चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत होती है।

  1. जब भी आप स्टॉक का चुनाव कर रहे हो तो सत्र के दौरान लाभ कमाने की ना सोच कर ऐसी कंपनियों के स्टॉक को चुने जहां पर लंबी अवधि में आपको लाभ हो सके।
  1. स्टॉक का चुनाव करते समय आपको consumption या कोमोडिटी थीम का खेल नहीं खेलना है। आप जिस भी स्टॉक को चुन रहे हैं वह दीर्घकालीन दृष्टि से चुने जो कि अपने व्यवसाय में मजबूत हैं।
  1. आप कुछ ऐसे स्टॉक को पिक करें जो लार्ज कैप या मिड कैप हो। लेकिन उन्होंने पिछले 1 से 2 सालों में बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया हो। और साथ ही वे अपने ब्रेकआउट स्तर से ऊपर की ओर कारोबार कर रहे हो।
  1. मुहूर्त ट्रेडिंग करते समय आप इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर गुड्स या मेटल सेक्टर ऑटो सेक्टर फार्मा सेक्टर आई थी सेक्टर से शेयरों को चुन सकते हैं। क्योंकि ऐसे सेक्टर की अच्छे प्रदर्शन करने की संभावना होती है। 

मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए स्टॉक । Stock for Muhurat Trading 2023

अभी यह बता पाना मुश्किल होगा कि आप 2023 में किस स्टॉक में निवेश करें लेकिन हमने आपको यहां पर मूहूर्त ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए स्टॉक चयन की जानकारी दी है। जिसके अनुसार आप यह चुनाव कर सकेंगे कि आपको Muhurta Trading 2023 में किन स्टॉक्स पर निवेश करना चाहिए।

मुहूर्त ट्रेडिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

जब भी आप मुहूर्त ट्रेडिंग कर रहे हो तो आपको कुछ पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए।

  • मूहूर्त ट्रेडिंग के 1 घंटे के सत्र में बाजार काफी ज्यादा स्थिर हो जाते हैं इसलिए एक निवेशक को रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल को केंद्र में रखकर ही ट्रेडिंग निर्णय लेने चाहिए।
  • मुहूर्त ट्रेडिंग केवल 1 घंटे का ही होता है और इसी बीच कई सारे अफवाहें भी फैल जाती हैं। इसीलिए आपको अपने निवेश की मूल बातें को ध्यान में रखना है और जोखिम का भी ध्यान रखते हुए निवेश करना है।
  • ध्यान रहे कि आप ऐसे स्टॉक में निवेश करें जो अधिक वॉल्यूम वाले हो।
  • जैसा कि आप जानते हैं मुहूर्त ट्रेडिंग केवल कुछ समय के लिए ही होता है इसलिए आपको यहां पर तुरंत रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं होती है। 
  • क्योंकि आप इस समय लंबी अवधि के लिए रिटर्न कर रहे होते हैं तो ऐसे में इसका रिटर्न कंपनी के फंडामेंटल, भविष्य की योजनाएं और मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टर्स पर निर्भर करता है।

निष्कर्ष

आज के डेट में हमने stock for muhurat trading के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चुनने और निवेश करने में मदद मिल पाएगी। यदि आप मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेश करना चाहते हैं तो सभी बातों को ध्यान में जरूर रखें।

Leave a Comment