जिस तरह से टेक्नोलॉजी Advance होती जा रही है स्टॉक मार्केट भी काफी अपग्रेड हो चुका है। अब स्टॉक ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर की सहायता से Stock का Technical Analysis करना आसान और तेजी से हो जाते है। पिछले कुछ सालो से निवेशक Technical Analysis Software का इस्तेमाल कर रहे है।
क्या आप technical analysis software for indian stock market के बारे में जानते है? यदि नही तो आप सही जगह पर आए है।
सॉफ्टवेयर में मौजूद कई useful फीचर्स के जरिए stock की technical analysis करने में मदद होती है। मार्केट में कई technical analysis software for indian stock मौजूद है, लेकिन उनमें से सही सॉफ्टवेयर का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल है। इस समस्या को दूर करने के लिए हमने इस आर्टिकल में top technical analysis for indian stock market के बारे में बताया है। साथ ही इन सॉफ्टवेयर में कौन कौन से फीचर्स है? यह भी बताया है, तो बने रहे आर्टिकल के अंत तक ताकि सभी जानकारी अच्छे से समझ आ सके।
Stock Analysis Software क्या है? (What is Stock Analysis Software?)
यह एक प्रकार का ऑनलाइन सॉफ्टवेयर होता है जिसका उपयोग हम स्टॉक मार्केट में करते है। इसके द्वारा stock का technical analysis किया जाता है। इससे निवेशक को उस stock के बारे में पूरी डिटेल पता चलती है की स्टॉक का पिछले कुछ सालो का financial record कैसा रहा है? जिसके आधार स्टॉक में निवेश करने का निर्णय लिया जाता है।
Technical Analysis क्यों जरूरी है?
कुछ साल पहले स्टॉक ट्रेडिंग बहुत आसान होता था, लेकिन अभी के समय में ऐसा नहीं है। अभी कोई भी स्टॉक में निवेश करने से पहले टेक्निकल analytics करना चाहिए ताकि उसके past price movement से future price कितना होगा ये पता चल सके।
एक सही stock का चयन कर उसमें निवेश करना फायदेमंद होता है। स्टॉक मार्केट में निवेश के पहले उस stock की technical analysis जरूरी है, ताकि stock की past performance और कंपनी का रिकॉर्ड पता लग सके। Analytics से पता लगता है की stock से कितना रिटर्न मिलने की संभावना है। स्टॉक मार्केट में उतार चढाव सामान्य बात है। Technical analytics software investor और ट्रेडर को मदद करता है स्टॉक को और गहराई से समझने में। इन्वेस्टर और ट्रेडर स्टॉक मार्केट के उतार चढाव के बारे में रिसर्च कर सकते है इस टूल्स की सहायता से।
Best technical analysis software for Indian stock market
हमने technical analysis software क्या है, यह तो जान लिया अब हम इन सभी सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानेंगे की आपको इनमें क्या फीचर्स है –
Trade V
यह काफी बेहतरीन software analysis tool है जिससे आप किसी भी स्टॉक की technical analysis कर सकते है। इसमें आपको फाफी ज्यादा useful फीचर्स देखने मिल जाते है जिसकी मदद से हमे सबसे अच्छा स्टॉक की पहचान करने में आसानी होती है। इसके एक फीचर्स द्वारा आपकी favourtive stock नीचे या ऊपर जाने पर notification आ जाते है।
Investar
यदि आप इंडियन स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए Investar एक बेहतरीन विकल्प है। यह बहुत प्रसिद्ध स्टॉक ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर है। Indian Stock मार्केट में निवेश करने के useful features भी है, जिसके जरिए stocks का technical analysis, portfolio management, fundamental analysis, इत्यादि किया जा सकता है।
साथ ही research करने के कई tools जैसे charts का smooth uploading और smart search देखने मिलते है। Investar के user friendly इंटरफेस के कारण मोबाइल और कंप्यूटर दोनो तरह के users को उपयोग करने में काफी आसान होती है। Student या beginner जिन्हे स्टॉक मार्केट की अधिक समझ नही है, तो कंपनी ने उनके लिए “Investar lite” version निकाला है, जो की पूरी तरह से मुफ्त है। इसमें “expert advisor” की मदद से आप technical analysics के basic fundamental सीख सकते है।
Investar के जरिए Intraday/ long term/ short term, NSE तथा BSE सभी प्रकार के स्टॉक में निवेश कर सकते है। इसके साथ ही इसमें real time स्टॉक का डाटा दिखता है। इनकी Investor नाम की प्लेस्टोर में App भी है, जिसको install करके मोबाइल से भी निवेश किया जा सकता है। इनका कस्टमर केयर सपोर्ट भी है। यदि आपको कोई परेशानी आती है तो आप इनसे संपर्क कर सकते है।
Masterswift 2.0
इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कई professional investor तथा ट्रेडर करते है। इसके जरिए आप स्टॉक मार्केट में किसी कंपनी का historical data, fundamental, financial data आसानी से देख सकते है। Masterswift में built – in technical indicators, charting tool, dividend adjustment charts और स्टॉक के financial data chart जैसे उपयोगी फीचर्स द्वारा technical analysis करने में सहायता मिलती है, जिसके आधार पर आप किसी स्टॉक को sell या buy का निर्णय ले सकते है।
Richlive Trade
Richlive Trade स्टॉक का technical analysis करने के लिए कई लोग इस्तेमाल करते है। इसमें buy और sell signal को Indian Stock Market के अनुसार built किया गया है, ताकि उपयोगकर्ता को analytic करने में आसानी हो सके।
Richlive Trade में कस्टमर केयर सपोर्ट भी मिलता है। यदि आपको कहीं परेशानी आती है तो इनकी टीम में मौजूद अनुभवी लोगो से आप मदद ले सकते है।
इसमें advanced filter option है जिसके इस्तेमाल से स्टॉक analysis और भी deeply किया जा सकता है जिसके जरिए सही स्टॉक का चुनाव सही होता है। Forex, NSE, MCX, COMEX (USA) इन सभी मार्केट को यह सॉफ्टवेयर सपोर्ट करता है। पिछले 15 सालो से indian stock market, global market और forex मार्केट में अनुभव रहा है। इनके प्लेटफार्म पर money making trading नाम का कोर्स भी है जो लोगो को technical analysis के basic सिखाती है, ताकि लोग सही strategies सीखकर मार्केट में बेहतर प्रदर्शन करे। Richtrade live अपने प्लेटफार्म पर समय समय पर फीचर्स से संबंधित अपडेट आते रहते है।
Angel Broking
Angel Broking बहुत प्रसिद्ध भारतीय सॉफ्टवेयर है। ये कंपनी साले 1987 से मार्केट में चल रही है और आज के समय में इसके लगभग 10 लाख कस्टमर से अधिक ग्राहक हो चुके है। इंडियन स्टॉक मार्केट के स्टॉक में निवेश करने के लिए कई सारे लोग Angel broking पर भरोसा करते है। इसका इस्तमाल करना बहुत ही आसान है। App Store और प्लेस्टार पर इनका app मौजूद है जहां से डाउनलोड कर आप ये कार्य अपने स्मार्टफोन पर भी कर सकते है।
AmiBroker India
यह professional technical analysis और charting tools के द्वारा trader और investor को मार्केट analysis में सहायता प्रदान करता है। इसके Charting tool में दिए गए features से drag & drop indicators, technical indicators, customizable parameters देखने मिलते है, जिसे आप अपने अनुसार customize कर सकते है। यदि आपको programming languages या tech की अच्छी समझ है तो Amibroker इस्तेमाल करना आपके लिए आसान रहेगा।
इसके analytical window फीचर्स के जरिए स्टॉक मार्केट को analysis कर सकते है। यहां real time screening tool से स्टॉक में उतार चढाव देख सकते है। Custom backtester, ranking, scoring जैसे कई फीचर्स कि मदद से technical analysis का कार्य सरल हो जाता है। यह tabular format में symbolic डाटा दिखाता है। इसमें मौजूद bar by bar रैंकिंग फीचर्स से profitable stock चुनने में काफी मदद करता है। Analysis window में optimizations और explorations के भी विकल्प दिए गए है।
NinjaTrader
NinjaTrader एक trade management सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करता है।डेवलपर इसमें अपने अनुसार drawing tools और indicators को build कर सकते है। साल 2003 से Ninjatrader अपनी service मार्केट में लोगो को प्रदान कर रहा है। Market analysis, live trading, जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते है। इस प्लेटफार्म पर Guides और Free webinar भी मौजूद है, जिसमें आपको technical analysis सिखाया जाता है। इसके analytic रिपोर्ट और चार्ट से ट्रेडिंग के नए नए मौके मिलते रहते है। इसमें आप चाहो तो trading task को automate भी कर सकते है।
यह market trends का विश्लेषण करके उसके अनुसार trading strategies बनाता है, जिसमें निवेश करना अधिक फायदेमंद रहेगा। आप technical indicators और drawing tools को charts में insert कर सकते है। इसमें अनेक प्रकार के bar चुनने का विकल्प है, जिनमें time -based, tick, range, volume, इत्यादि शामिल है। NinjaTrader हमे technical support भी प्रदान करता है, साथ ही live chat द्वारा आप अपनी समस्या को दूर कर सकते है। इनके contact us page में call, email और request submit का विकल्प मिल जाएगा।
आज आपने क्या सीखा?
उम्मीद करता हूं, इस आर्टिकल को पढ़कर best technical analysis software for indian stock market के बारे में आपको काफी कुछ सीखना मिला होगा। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे, ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिले।